कोयले से ऊर्जा उत्पादन और भारत की नीति | Coal & India Energy Policy
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात कोयले से ऊर्जा उत्पादन और भारत की नीति की. कोल इंडिया लि. (सीआईएल) की इकाई एनसीएल ने पिछले वित्त वर्ष में अपने कुल कोयला उत्पादन में से 87 प्रतिशत कोयल की आपूर्ति बिजली उत्पादक कंपनियों को की। कंपनी के अनुसार इस तरह से उसने कठिन समय में ईंधन की अधिक आपूर्ति कर बिजलीघरों को सतत रूप से चलाने में योगदान दिया है। देश में ग्राहकों को सालाना आधार पर कोयला रैक की औसत आपूर्ति में करीब 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सिंगरौली की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लि. (एनसीएल) का 2020-21 में उत्पादन सालाना आधार पर 6.47 प्रतिशत बढ़कर 11.505 करोड़ टन रहा। परिवहन के भरोसेमंद और हरित साधन को बढ़ावा देते हुए कंपनी ने रेल के जरिये अपने ग्राहकों को 12 प्रतिशत अधिक कोयले की आपूर्ति की है। कंपनी ने 2023-24 तक 13 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है…तो बात इन्हीं मुद्दों की.