कोरोना महामारी | Corona Pandemic: Will win the battle with Vaccine
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात कोरोना महामारी : वैक्सीन से जीतेंगे जंग की. पूरे देश में कोरोना की नई लहर का प्रकोप जारी है। जिससे देश में कोरोना का संकट लगातार बढ़ रहा है और हर रोज नए आने वाले मामलों की संख्या पिछले दिन को पार करती जा रही है। भारत में कोरोना के रोजाना के मामले में तेज वृद्धि से कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अब हर दिन 3.5 लाख के करीब आ रहे है। कई राज्यों में रोज़ नए केसों की संख्या बेहद चिंताजनक है। और इन सबके बीच देश में वैक्सीनेशन जारी है। इस वक्त कोरोना के कहर से कराहते देश में वैक्सीन ही बचाव की सबसे बड़ी उम्मीद है। हर रोज़ देश में लाखों लोगों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है और अब तक कई करोड़ लोग टीकाकरण करवा चुके हैं। इनमें बड़ी संख्या में लोग अब तक पहला टीका लगवाने के बाद दूसरा इंजेक्शन लगवाने का इंतज़ार कर रहे हैं। भारत सबसे तेजी से कोविड-19 के टीके की 14 करोड़ 19 लाख 11 हज़ार 223 खुराक देने वाला देश बना। देश ने 99 दिनों में उपलब्धि हासिल की है। अब 1 मई से वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाकर पूरे देश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगा। आखिर वैक्सीनेशन के इस चौथे चरण को लेकर किस तरह की तैयारियां है.. ये चरण किस तरह से अहम साबित होगा और कोरोना से जारी जंग को जीतने में वैक्सीनेशन कैसे निर्णायक साबित हो सकता है। आज इन तमाम पहलुओं पर हम देश देशांतर में चर्चा करेंगे।