‘कोरोना से जंग : जीतेगा भारत’ | Fight against Covid-19: India will win
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात ‘कोरोना से जंग : जीतेगा भारत’ की. “कोरोना देश का अदृश्य दुश्मन है, पर यकीन है… न भारत इससे हारेगा न कोई भारतवासी’’, कोरोना के खिलाफ कितनी बड़ी है ये जंग, क्या हम अपनी पूरी शक्ति और सामर्थ के साथ महामारी से लड़ रहे हैं, महामारी के बीच देश के सामने चुनौतियां क्या हैं. इन तमाम चुनौतियों को हमने अवसरों में कैसे बदला है. महामारी के खिलाफ सरकार ने क्या बड़े कदम उठाये हैं. हमे और आप को यानि देश की जनता को कैसे एकजुट होकर महामारी को हराना है, जिसका विश्वास देश के प्रधानमंत्री ने देश की जनता को दिया है. कोरोना के खिलाफ इस जंग से जुड़े तमाम पहलुओं पर खास चर्चा करेंगे. किसान सम्मान निधि की आठवी किस्त जारी करने के मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘100 साल बाद आई इतनी भीषण महामारी कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है. प्रधानमंत्री ने कोविड वैक्सीन को कोरोना से बचाव का एक बड़ा हथियार बताया, ‘केंद्र सरकार और सारी राज्य सरकारें मिल कर यह निरंतर प्रयास कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को तेजी से टीका लग पाए. देश भर में अभी तक टीके की करीब 18 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं, उन्होंने कहा कि देश के चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मी, एंबुलेंस ड्राइवर, लैब कर्मचारी, सभी एक-एक जीवन को बचाने के लिए चौबीसों घंटे जुटे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज देश में जरूरी दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। ’’देश के अलग-अलग हिस्सों में तेजी से ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं और तीनों सेनाएं भी कोविड के खिलाफ जंग में लगातार सक्रियता से अपनी भूमिका निभा रहीं हैं। किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ये बताया कि कैसे कोरोना की कठिन चुनौतियों के बाच हमारे किसानों ने उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया, और सरकार ने भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए रिकॉर्ड एमएसपी पर अनाज खरीदा, उन्होंने कहा, ‘‘ऑक्सीजन रेल ने कोरोना के खिलाफ बहुत बड़ी ताकत दी है। देश के दूरदराज के हिस्सों में यह विशेष ट्रेनें ऑक्सीजन पहुंचाने में जुटी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘भारत हिम्मत हारने वाला देश नहीं है। ना भारत हिम्मत हारेगा, ना कोई भारतवासी हिम्मत हारेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।’’