कोरोना से बचाव – वैक्सीन ही उपाय | Vaccines are working
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात कोरोना से बचाव : वैक्सीन ही उपाय की। कोरोना को लेकर हमारी लड़ाई जारी है। और देश में 18 साल से उपर के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन भी जारी है। कोविड-19 के वर्तमान संकट से उबरने के लिए लोगों का टीकाकरण करना ही एकमात्र रास्ता है। भारत, दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता देश है। हमें न केवल भीतर से, बल्कि बाहर से भी संसाधन और सहायता मिल रही है। और आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार में और तेजी आने की उम्मीद है। अच्छी बात ये है कि जो लोग वैक्सीन लगवा रहे है उन्हें इस वायरस से बेहद अच्छा बचाव मिल रहा है। और ये देखने को मिल रहा है कि वैक्सीन ही इस वायरस के खिलाफ सबसे कारगर हथियार साबित हो रही है। कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में टीकाकरण अभियान चल रहा है। इससे जुड़ी सूचनाएं और सुझाव कई बार आपको पेचीदा लग सकते हैं, लेकिन कुछ बुनियादी तथ्य हैं जो आपको यह समझने में मदद करेंगे कि एक वैक्सीन क्यों सबसे कारगर मानी जा रही है और ये आख़िर काम कैसे कर रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=JgXDO41VwEg&list=PLA35FD0BB4504FE6E&index=1