कोविड प्रबंधन – अब ग्रामीण भारत पर फोकस | Covid Management: Now focus on rural India
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश-देशांतर के आज के अंक में आज हम बात करेंगे ग्रामीण भारत पर महामारी के असर की, और संक्रमण को काबू में करने के लिए केन्द्र सरकार की गाइंडलाइंस की। मार्च 2020 में जब कोरोना की पहली लहर आई थी तो देश के शहरी इलाकों पर संक्रमण की मार पड़ी थी, लेकिन दूसरी लहर में वायरस हमारे गांवों को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है, पहली लहर में संक्रमण का आंकड़ शहरों में 48 फीसदी और गांवों में करीब 30 फीसदी था, वही दूसरी लहर में तस्वीर उलट गई, और संक्रमण का आंकड़ा शहरों में 34 फीसदी और गावों में करीब 48 फीसदी तक जा पहुंचा है। देश-देशांतर के आज के अंक में हम ये समझेंगे कि कोरोना की दूसरी लहर, कैसे देश के ग्रामीण हिस्से को अपनी जद में ले रही है, तेजी से संक्रमण की चपेट में आये हमारे गांवों के हालात क्या है. ग्रामीण भारत में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने जो नई गाइडलाइन्स जारी की है, वो क्या हैं, हालात को काबू में करने के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन कितना जरूरी है, और कैसे स्थिति में सुधार लाया जा सकता है।
https://www.youtube.com/watch?v=Ql5R-sYNzIM&list=PLA35FD0BB4504FE6E&index=1