कोविड-19 – तीसरी लहर की आशंका और तैयारी | Covid-19: Preparing for possible 3rd wave
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश-देशांतर के आज के अंक में आज हम बात करेंगे कोविड-19 : तीसरी लहर की आशंका और तैयारी की. भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने चेतावनी दी है कि तीसरी लहर का आना तय है, यानि दूसरी लहर के बाद देश संक्रमण की तीसरी लहर का भी सामना करेगा. ऐसे में, हमारे और आपके मन में कई सवाल एक साथ उठते हैं, मसलन-कब और किस स्तर की आयेगी. संक्रमण की तीसरी लहर….तीसरी लहर का आना तय क्यों है….क्या तीसरी लहर दूसरी लहर से ज्यादा खतरनाक होगी… जैसा कि आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर में क्या बच्चे संक्रमित हो सकते हैं… कैसे रूकेगी, कोरोना की तीसरी लहर….तीसरी लहर को लेकर जो फोरकास्ट किया जा रहा है, उसके लिहाज से हमारी तैयारियों की सूरत क्या है. साथ ही क्या दूसरी लहर का पीक आ गया है, दूसरी लहर खत्म कब होगी. दुनिया में जहां जहां कोरोना की लहर आई वो दूसरी लहर से ज्यादा खतरनाक थी या कम. इन्हीं सभी मुद्दों पर चर्चा करता यह अंक.
https://www.youtube.com/watch?v=ia6GlUUyD7k&list=PLA35FD0BB4504FE6E&index=1