डेटा सुरक्षा – चुनौतियां और समाधान | Data Breach
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश-देशांतर के आज के अंक में बात डेटा सुरक्षा : चुनौतियां और समाधान की. हाल ही में एयर इंडिया, डोमिनोज और BigBasket के ग्राहकों के डेटा में सेंधमारी हुई है, फरवरी 2021 में एयर इंडिया का पैसेंजर सर्विस सिस्टम प्रोवाइडर SITA पर साइबर अटैक हुआ, इस अटैक में एयर इंडिया के 45 लाख ग्राहकों का पर्सनल डेटा लीक हो गया, इसमें ग्राहकों के नाम, जन्मतिथि, कॉन्टैक्ट इन्फर्मेशन, पासपोर्ट इन्फर्मेशन, टिकट इन्फर्मेशन और क्रेडिट कार्ड डेटा शामिल है. लीक हुआ डेटा 11 अगस्त 2011 से 3 फरवरी 2021 के बीच रजिस्टर्ड हुई थी, एक दूसरे मामले में एक हैकर ने पिज्जा ब्रांड डोमिनोज के ग्राहको की सूचना लीक कर दीं, नतीजा डोमिनोज इंडिया के 18 करोड़ उपभोक्ताओं की सूचना सार्वजनिक कर दी गई है, वहीं BigBasket के करीब 20 मिलियन ग्राहकों का डाटा डार्क वेब पर लीक हो गया है. इस डेटा लीक में ई-मेल एड्रेस, फोन नंबर, पासवर्ड जैसी जानकारियां शामिल हैं. इसमें ग्राहकों का फिजिकल एड्रेस और डेट ऑफ बर्थ भी शामिल हैं. भारत में ज्यादातर मामलों में जिन यूजर्स का डेटा लीक हुआ होता है वो भी कोई कदम नहीं उठाते, कंपनियों पर मुकदमा नहीं होता साथ ही यूजर्स के अलावा न सरकार की तरफ से और न ही किसी अथॉरिटी या एजेंसी की तरफ से डेटा लीक को लेकर कंपनियों पर केस किया जाता है, ये स्थिति कितनी खतरनाक है..? दूसरे देशों की बात करें तो, डेटा लीक पर कंपनियों को करोड़ों-अरबों रुपये का जुर्माना भरना पड़ा है।लेकिन भारत में अब तक हमने इस तरह का कोई भी उदाहरण नहीं देखा है, क्या वजहें हैं इसकी, साइबर सुरक्षा को लेकर भारत में क्या कानून है.
https://www.youtube.com/watch?v=vCBntHIzW3s&list=PLA35FD0BB4504FE6E&index=1