राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात बजट सत्र 2021 की. संसद का बजट सत्र समाप्त हो गया है और इसके साथ ही राज्य सभा और लोक सभा दोनों सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. राज्य सभा के 253वें सत्र के पूरा होने के मौके पर सभापति एम वेंकेया नायडु ने बजट सत्र के दौरान दोनो चरणों में हुए कामकाज की सराहना की, राज्य सभा के सभापति ने कहा कि बजट सत्र के दोनों चरणों को मिलाकर सदन की उत्पादकता 90 प्रतिशत रही. सत्र के पहले चरण में उत्पादकता 99.06 फीसदी रही जबकि दूसरे चरण में 85 फीसदी उत्पादकता रही. जून 2019 में शुरू हुए 249 से 253वें सत्र के दौरान लगातार पांच सत्र में बेहतरीन कामकाज के लिए सभापति ने सदस्यों की सराहना की. उच्च सदन में पिछले पांच सत्र को मिलाकर अगर देखा जाये तो कुल उत्पादकता 94 प्रतिशत रही है. बजट सत्र के दौरान राज्य सभा से 19 विधेयक पारित हुए इनमें विनियोग विधेयक और वित्त विधेयक को विचार कर लौटाने का प्रस्ताव शामिल है. सदन में तीन मंत्रालय जल शक्ति, रेलवे और पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर भी चर्चा हुई. सभापति एम वेंकैया नायडु ने कोविड महामारी के दौरान सदन को सफलतापूर्वक चलाने में मदद और कोविड संबंधी नियमों के पालन के लिए सदस्यों का धन्यवाद किया, वहीं 17वीं लोक सभा के अन्य सत्रों की तरह ही बजट सत्र में भी रिकॉर्ड कामकाज हुआ. इस दौरान सदन की उत्पादकता 114 प्रतिशत रही, इस दौरान लोक सभा से कुल 18 विधेयक पारित किये गये. देश देशांतर में आज बात बजट सत्र की उत्पादकता की।