भारतीय क्रिप्टोकरेंसी – जरूरत और रास्ता | Road ahead for Cryptocurrencies
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात भारतीय क्रिप्टोकरेंसी : जरूरत और रास्ता की. दुनिया भर में क्रिप्टो करेंसी का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा हैं और अलग अलग क्रिप्टो करेंसी की कीमतें अपने ऊंचे शिखर को छू रही हैं. अब सवाल उठता हैं कि क्या भारत में भी इसका चलन बढ़ सकता या बढ़ रहा हैं. भारत सरकार इसको लेकर संसद में बयान दिया हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 9 फरवरी को राज्य सभा में कहा कि क्रिप्टो करेंसी को क़ानूनी जमा अभी तक नहीं पहना पा रही हैं, हालाकि सरकार की योजना एक विस्तृत रिपोर्ट के बाद एक विधेयक की हो सकती हैं, क्रिप्टो करेंसी पर केंद्र सरकार जल्द ही बिल ला सकती है. सरकार का मानना है कि देश में क्रिप्टो करेंसी के लिए पर्याप्त कानून नहीं है. ऐसे में, सरकार क्रिप्टो करेंसी पर कुछ और कानून बनाने पर विचार कर रही है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी पर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लगाये गए प्रतिबंध को हटा दिया था, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आर एफ नरीमन ने आरबीआई के 6 अप्रैल 2018 को जारी सर्कुलर को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुनाते हुए RBI के प्रतिबंध वाले कदम को बेहद सख्त बताया था, आरबीआई ने 2018 में एक सर्कुलर जारी कर बैंकों को क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करने पर रोक लगा थी…. तो आज बात इन्ही मुद्दों की.