Career Pathway

+91-98052 91450

info@thecareerspath.com

महामारी और संकट सूचकांक | Hazard Index during Covid

राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश-देशांतर के आज के अंक में बात महामारी और संकट सूचकांक की. पुणे की रीसर्च इन्स्टिट्युट इंडियन इन्स्टिट्युट ऑफ एजुकेशन एंड रीसर्च यानि IISER ने देश के उन शहरो की सूची तैयार की है जिनमें महामारी के दौरान संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है। IISER की इस स्टडी में दिल्ली सबसे आगे है, उसके बाद मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद और चेन्नई का नंबर आता है, वहीं पुणे इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है, इस स्टडी में जिस शहर की रैंक सबसे कम हैं वहां महामारी के फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है। इस रीसर्च में उन शहरों को लेकर एक मैप तैयार किया है, जहां कोरोना जैसी महामारी के फैलने की रफ्तार सबसे तेज होगी…इस मैप में देश के 446 ऐसे शहरों को शामिल किया गया है… जहां की आबादी एक लाख से ज्यादा है। IISER के फिजिक्स डिपार्टमेंट ने इस मैप को तैयार करने के लिए ट्रान्स्पोर्टेशन नेटवर्क और मोबिलिटी पैटर्न का इस्तेमाल किया है। स्टडी में कहा गया है कि वायरस के संक्रमण का फैलाव इस बात पर कम निर्भर करता है कि वो कितना खतरनाक है और वो सबसे पहले किस स्थान पर फैला, बल्कि ये उस शहर के ट्रांस्पोर्ट मोड पर ज्यादा निर्भर करता है, ट्रान्स्पोर्टेशन नेटवर्क और मोबिलिटी पैटर्न को लेकर IISER के वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन शहरों में ट्रांस्पोर्ट व्यवस्था बहुत बड़ी होती है जो कई दूसरी जगहों से जुड़ी होती है और दूसरे शहरों से संपर्क यानि आवाजाही लगातार होती है जिसकी वजह से वायरस का संक्रमण इन हॉट स्पॉट शहरों से दूर-दूर तक फैल सकता है कोरोना वायरस और उससे पहले जो दूसरी संक्रामक बिमारियां आई हैं उनकी स्टडी करने के बाद ये नतीजे सामने आये हैं। देश – देशांतर के आज के अंक में आज हम ये समझेंगे कि महामारी को लेकर इंडियन इन्स्टिट्युट ऑफ एजुकेशन एंड रीसर्च की स्टड़ी क्या है, इस रिसर्च में किन मानकों का इस्तेमाल किया गया है वो कौन से पैक्टर्स हैं जो कुछ खास शहरों को महामारी के लिए ज्यादा उपयुक्त बनाते हैं, यानि क्यों कुच खास शहरों में वाय़स संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है और इन माध्यमों से इसका फैलाव दूसरे शहरों की ओर हो रहा है.. तो इन तमाम पहलुओं पर करेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महामारी और संकट सूचकांक | Hazard Index during Covid

राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश-देशांतर के आज के अंक में बात महामारी और संकट सूचकांक की. पुणे की रीसर्च इन्स्टिट्युट इंडियन इन्स्टिट्युट ऑफ एजुकेशन एंड रीसर्च यानि IISER ने देश के उन शहरो की सूची तैयार की है जिनमें महामारी के दौरान संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है। IISER की इस स्टडी में दिल्ली सबसे आगे है, उसके बाद मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद और चेन्नई का नंबर आता है, वहीं पुणे इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है, इस स्टडी में जिस शहर की रैंक सबसे कम हैं वहां महामारी के फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है। इस रीसर्च में उन शहरों को लेकर एक मैप तैयार किया है, जहां कोरोना जैसी महामारी के फैलने की रफ्तार सबसे तेज होगी…इस मैप में देश के 446 ऐसे शहरों को शामिल किया गया है… जहां की आबादी एक लाख से ज्यादा है। IISER के फिजिक्स डिपार्टमेंट ने इस मैप को तैयार करने के लिए ट्रान्स्पोर्टेशन नेटवर्क और मोबिलिटी पैटर्न का इस्तेमाल किया है। स्टडी में कहा गया है कि वायरस के संक्रमण का फैलाव इस बात पर कम निर्भर करता है कि वो कितना खतरनाक है और वो सबसे पहले किस स्थान पर फैला, बल्कि ये उस शहर के ट्रांस्पोर्ट मोड पर ज्यादा निर्भर करता है, ट्रान्स्पोर्टेशन नेटवर्क और मोबिलिटी पैटर्न को लेकर IISER के वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन शहरों में ट्रांस्पोर्ट व्यवस्था बहुत बड़ी होती है जो कई दूसरी जगहों से जुड़ी होती है और दूसरे शहरों से संपर्क यानि आवाजाही लगातार होती है जिसकी वजह से वायरस का संक्रमण इन हॉट स्पॉट शहरों से दूर-दूर तक फैल सकता है कोरोना वायरस और उससे पहले जो दूसरी संक्रामक बिमारियां आई हैं उनकी स्टडी करने के बाद ये नतीजे सामने आये हैं। देश – देशांतर के आज के अंक में आज हम ये समझेंगे कि महामारी को लेकर इंडियन इन्स्टिट्युट ऑफ एजुकेशन एंड रीसर्च की स्टड़ी क्या है, इस रिसर्च में किन मानकों का इस्तेमाल किया गया है वो कौन से पैक्टर्स हैं जो कुछ खास शहरों को महामारी के लिए ज्यादा उपयुक्त बनाते हैं, यानि क्यों कुच खास शहरों में वाय़स संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है और इन माध्यमों से इसका फैलाव दूसरे शहरों की ओर हो रहा है.. तो इन तमाम पहलुओं पर करेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top