राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश-देशांतर के आज के अंक में बात मुफ्त टीकाकरण : लक्ष्य और चुनौतियां की. देश में 16 जनवरी, 2021 को दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत हुई थी, अब तक 28 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, महामारी के खिलाफ केंद्र सरकार की नई टीकाकरण नीति के तहत 21 जून 2021 से देशभर में 18 साल से ऊपर सभी नागरिकों का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है. वैक्सीन की खरीद से लेकर इसके वितरण की जिम्मेदारी सीधे केंद्र के पास है. नये नियमों के तहत केन्द्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी, यानि केंद्र सरकार राज्यों के कोटे की 25 फीसद वैक्सीन भी खरीदेगी. राज्यों को उनकी आबादी, संक्रमण और टीकाकरण में प्रगति के आधार पर वैक्सीन मिलेगी. नए नियम लागू होने पर वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ेगी. इस महीने के शुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण नीति में बड़े बदलाव का एलान किया था. देश में बन रही वैक्सीन में से 25 प्रतिशत, प्राइवेट अस्पताल सीधे खऱीदेंगे, प्राइवेट अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के अलावा एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस ले सकेंगे. अब तक देश में 28 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है..मौजूदा वक्त में रोजाना औसतन 30 लाख टीके लगाए जा रहे हैं, चुनौती बड़ी है, प्रति सौ लोगों पर कुल टीकाकरण में हम सातवें स्थान पर हैं। पूरी तरह सुरक्षित यानी दोनों खुराक लेने वाले लोगों का फीसद बहुत कम है। लोगों में जागरूकता की कमी है. देश देशांतर में आज बात दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लक्ष्य और उससे जुड़ी चुनौतियों को लेकर बात करेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=IpF5WqizYsc&list=PLA35FD0BB4504FE6E