राज्य सभा – बजट सत्र का पहला भाग | Rajya Sabha: 1st half of Budget Session
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात राज्य सभा : बजट सत्र का पहला भाग और कामकाज की. राज्य सभा के दो सप्ताह चले बजट सत्र- 2021 के प्रथम चरण का समापन हो गया है, इस चरण में सदन में उत्पादकता 99% रहा। पहले सप्ताह 82% और दूसरे सप्ताह 113% कार्य हुआ। कुल 45 घंटा 4 मिनट सदन का कार्य चला केवल 30 मिनट बाधा उत्पन्न हुआ. 88 लोक मुद्दे उठाए गए जिसमें 56 शून्य काल मे और 32 स्पेशल मेंशन में उठाए गए, 55 तारांकित प्रश्न के जवाब दिया गया. सदन के कार्य का 60% समय राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर लगा. 3 घंटा 54 मिनट इस सप्ताह अधिक सदस्यों ने सदन में कार्य किया. इस दरम्यान 3 विधेयक भी पारित किये गए. यह बजट सत्र का प्रथम चरण था अब दूसरा चरण 8 मार्च से शुरू होगा और 8 अप्रैल तक चलेगा…तो बात आज इन्हीं ख़ास मुद्दों की.