News & Events
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी: 08 जनवरी 2021
- January 9, 2021
- Posted by: Maya
- Category: Current Affairs Daily Current Affairs Latest News
No Comments

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी: 08 जनवरी 2021
1.ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में कौन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं?
a. एलन मस्क
b. मुकेश अंबानी
c. अनिल अंबानी
d. अजीम प्रेमजी
2.केंद्र सरकार ने लद्दाख में सिंधु नदी पर 144 मेगावाट की कितने जलविद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है?
a. दस
b. चार
c. तीन
d. आठ
3.हाल ही में किस मशहूर फैशन डिजाइनर का तमिलनाडु के कोयंबटूर में निधन हो गया?
a. मनीष मल्होत्रा
b. सत्य पॉल
c. रोहित बाल
d. मनीष अरोड़ा
4.केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-2021 में जीडीपी की विकास दर निम्न में से कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
a. 7.7 प्रतिशत
b. 3.7 प्रतिशत
c. 5.2 प्रतिशत
d. 6.7 प्रतिशत
5.केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कितने करोड़ रुपये की मंजूरी दी?
a. 18,400 करोड़ रुपये
b. 12,400 करोड़ रुपये
c. 28,400 करोड़ रुपये
d. 15,400 करोड़ रुपये
6.संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का कितने साल का कार्यकाल 04 जनवरी 2021 से शुरू हो गया?
a. तीन साल
b. चार साल
c. पांच साल
d. दो साल
7.हेमा कोहली ने निम्न में से किस राज्य के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है?
a. तेलंगाना
b. कर्नाटक
c. तमिलनाडु
d. असम
8.प्रवासी भारतीय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 12 अप्रैल
c. 5 जून
d. 9 जनवरी
उत्तर-
1.a. एलन मस्क
ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में एलन मस्क सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने अमेजन के जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया है. एलन मस्क की नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक हो गई, जो कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डॉलर से एक बिलियन डॉलर ज्यादा है. ऐसा टेस्ला के शेयर प्राइस में निरंतर वृद्धि के चलते हुआ. इस सूची में 500 अरबपति शामिल हैं. बता दें कि बेजॉस 2017 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे.
ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में एलन मस्क सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने अमेजन के जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया है. एलन मस्क की नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक हो गई, जो कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डॉलर से एक बिलियन डॉलर ज्यादा है. ऐसा टेस्ला के शेयर प्राइस में निरंतर वृद्धि के चलते हुआ. इस सूची में 500 अरबपति शामिल हैं. बता दें कि बेजॉस 2017 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे.
2.d. आठ
केंद्र सरकार ने लद्दाख में सिंधु नदी पर 144 मेगावाट की आठ जलविद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. जलशक्ति मंत्रालय के अनुसार, परियोजनाओं की संख्या अब तक की सबसे अधिक है. अब तक विभिन्न छोटी परियोजनाओं की कुल क्षमता 113 मेगावाट है. जलशक्ति मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, नई परियोजनाओं को केंद्रीय जल आयोग और सिंधु आयुक्त ने मंजूरी दे दी है. ये परियोजनाएं कारगिल और लेह जिलों में पड़ेंगी.
केंद्र सरकार ने लद्दाख में सिंधु नदी पर 144 मेगावाट की आठ जलविद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. जलशक्ति मंत्रालय के अनुसार, परियोजनाओं की संख्या अब तक की सबसे अधिक है. अब तक विभिन्न छोटी परियोजनाओं की कुल क्षमता 113 मेगावाट है. जलशक्ति मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, नई परियोजनाओं को केंद्रीय जल आयोग और सिंधु आयुक्त ने मंजूरी दे दी है. ये परियोजनाएं कारगिल और लेह जिलों में पड़ेंगी.
3.b. सत्य पॉल
मशहूर फैशन डिजाइनर सत्य पॉल का हाल ही में तमिलनाडु के कोयंबटूर में निधन हो गया. वे 79 साल के थे. उन्होंने कई ब्रांडेड गारमेंट्स कंपनी के लिए कपड़े डिजाइन किए थे. सत्य पॉल पिछले महीने से काफी बीमार चल रहे थे. उन्हें दिसंबर में स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उनका इलाज चल रहा था.
मशहूर फैशन डिजाइनर सत्य पॉल का हाल ही में तमिलनाडु के कोयंबटूर में निधन हो गया. वे 79 साल के थे. उन्होंने कई ब्रांडेड गारमेंट्स कंपनी के लिए कपड़े डिजाइन किए थे. सत्य पॉल पिछले महीने से काफी बीमार चल रहे थे. उन्हें दिसंबर में स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उनका इलाज चल रहा था.
4.a. 7.7 प्रतिशत
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए देश की आर्थिक विकास दर यानि कि जीडीपी का पहला अनुमानित आंकड़ा जारी किया है. केंद्रीय सांख्यिकी विभाग ने वर्ष 2020-21 के लिए देश की अनुमानित जीडीपी लगभग 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि 2019-20 में देश का जीडीपी 4.2 प्रतिशत था.
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए देश की आर्थिक विकास दर यानि कि जीडीपी का पहला अनुमानित आंकड़ा जारी किया है. केंद्रीय सांख्यिकी विभाग ने वर्ष 2020-21 के लिए देश की अनुमानित जीडीपी लगभग 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि 2019-20 में देश का जीडीपी 4.2 प्रतिशत था.
5.c. 28,400 करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए 28,400 करोड़ रुपये की मंजूरी दी. यह योजना जम्मू-कश्मीर में नए निवेश, पर्याप्त विस्तार और मौजूदा उद्योगों को प्रोत्साहित करेगी. सरकार का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार कोई औद्योगिक योजना ब्लॉक स्तर तक जा रही है. यह योजना साल 2037 तक के लिए है. यह योजना 28,400 करोड़ रुपये की है.
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए 28,400 करोड़ रुपये की मंजूरी दी. यह योजना जम्मू-कश्मीर में नए निवेश, पर्याप्त विस्तार और मौजूदा उद्योगों को प्रोत्साहित करेगी. सरकार का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार कोई औद्योगिक योजना ब्लॉक स्तर तक जा रही है. यह योजना साल 2037 तक के लिए है. यह योजना 28,400 करोड़ रुपये की है.
6.d. दो साल
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का दो साल का कार्यकाल 04 जनवरी 2021 से शुरू हो गया. भारत के साथ ही अस्थायी सदस्य के तौर पर नॉर्वे, केन्या, आयरलैंड और मैक्सिको के ध्वज भी विशेष समारोह में लगाए गए. भारत अगस्त 2021 में परिषद् का अध्यक्ष होगा और 2022 में फिर एक महीने के लिए अध्यक्षता करेगा. भारत के साथ नार्वे, केन्या, आयरलैंड और मैक्सिको संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य बने हैं.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का दो साल का कार्यकाल 04 जनवरी 2021 से शुरू हो गया. भारत के साथ ही अस्थायी सदस्य के तौर पर नॉर्वे, केन्या, आयरलैंड और मैक्सिको के ध्वज भी विशेष समारोह में लगाए गए. भारत अगस्त 2021 में परिषद् का अध्यक्ष होगा और 2022 में फिर एक महीने के लिए अध्यक्षता करेगा. भारत के साथ नार्वे, केन्या, आयरलैंड और मैक्सिको संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य बने हैं.
7.a. तेलंगाना
न्यायमूर्ति हिमा कोहली ने हाल ही में तेलंगाना हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. तेलंगाना के राज्यपाल डॉ तमिलिसाई साउंडराजन ने हैदराबाद के राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें शपथ दिलाई. जस्टिस कोहली की नियुक्ति के साथ ही तेलंगाना हाईकोर्ट को अपनी पहली महिला मुख्य न्यायाधीश मिली है. इस समय वह देश के 25 हाईकोर्ट में से वर्तमान में एक में अकेली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं.
न्यायमूर्ति हिमा कोहली ने हाल ही में तेलंगाना हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. तेलंगाना के राज्यपाल डॉ तमिलिसाई साउंडराजन ने हैदराबाद के राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें शपथ दिलाई. जस्टिस कोहली की नियुक्ति के साथ ही तेलंगाना हाईकोर्ट को अपनी पहली महिला मुख्य न्यायाधीश मिली है. इस समय वह देश के 25 हाईकोर्ट में से वर्तमान में एक में अकेली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं.
8.d. 9 जनवरी
प्रवासी भारतीय दिवस प्रतिवर्ष 09 जनवरी को मनाया जाता है. प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का उद्देश्य उन प्रवासी भारतीयों को मान्यता देना है जिन्होंने भारत के विकास में योगदान दिया है. प्रवासी भारतीय दिवस पहली बार साल 2003 में मनाया गया था. प्रवासी भारतीय दिवस 09 जनवरी को मनाया जाता है क्योंकि महात्मा गांधी 09 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. महात्मा गांधी को सबसे महान प्रवासी माना जाता है जिन्होंने न केवल भारत के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया बल्कि भारतीयों के जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया.
प्रवासी भारतीय दिवस प्रतिवर्ष 09 जनवरी को मनाया जाता है. प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का उद्देश्य उन प्रवासी भारतीयों को मान्यता देना है जिन्होंने भारत के विकास में योगदान दिया है. प्रवासी भारतीय दिवस पहली बार साल 2003 में मनाया गया था. प्रवासी भारतीय दिवस 09 जनवरी को मनाया जाता है क्योंकि महात्मा गांधी 09 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. महात्मा गांधी को सबसे महान प्रवासी माना जाता है जिन्होंने न केवल भारत के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया बल्कि भारतीयों के जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया.
courtesy: jagranjosh.com