News & Events
सोशल मीडिया और कानूनी सीमाएं | Legal Boundaries
- February 6, 2021
- Posted by: Maya
- Category: RSTV/Videos Study material

सोशल मीडिया और कानूनी सीमाएं | Legal Boundaries
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात सोशल मीडिया और कानूनी सीमाएं की. पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से सोशल मीडिया पर चाहे ट्विटर हो जिसपर अलग अलग ट्वीट हो, उस पर दिए जाने वाले ज्ञान और कंटेंट को लेकर, कई बार पुलिस के मुताबिक वो अपने सीमाओं के बाहर जा रहा होता हैं. किस तरीके से इस प्लेटफॉर्म पर कंटेंट परोसा जा रहा हैं, कई बार जो क़ानूनी सीमाएं है या जो बंदिशें है, वो पार करता हुआ नजर आता हैं. ऐसे में, सवाल खड़े होते है कि क्या इस प्लेटफॉर्म को नोटिस देकर या उनके खिलाफ कोई कारवाई करने का अधिकार हमारे पास नजर आता हैं, और जिस तरीके से ये कंपनियां भारत में रजिस्टर्ड हैं वो क़ानूनी दायरे के अंदर हैं या बाहर नजर आती हैं. नियम क्या हैं?, किस तरीके से इनका क्लासिफिकेशन नजर आता हैं, इनके रूप, आकार, मॉडल और कार्यशैली के लिहाज से यह सभी कहां पर खड़े नजर आते हैं…. तो बात आज इन्हीं ख़ास मुद्दों की.