News & Events
भारत की पड़ोस नीति और मालदीव | Partnership with Maldives & Indian Neighborhood
- February 23, 2021
- Posted by: Maya
- Category: Editorial RSTV/Videos Uncategorized

भारत की पड़ोस नीति और मालदीव | Partnership with Maldives & Indian Neighborhood
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात भारत की पड़ोस नीति और मालदीव की. भारत ने समुद्री सुरक्षा को मज़बूत करने के लिये मालदीव के साथ करीब 370 करोड़ रुपये का क्रेडिट एग्रीमेंट किया है, इससे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ठिकाने पर स्थित द्वीपीय देश को अपनी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में मदद मिलेगी. भारत ने मालदीव के समुद्र में स्थित सिफावारु बंदरगाह के विकास और उसकी देखभाल करने का भी समझौता किया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मालदीव के शीर्ष नेताओं से बातचीत के बाद ये समझौते हुए हैं. जयशंकर की उपस्थिति में मालदीव के दूसरे बड़े शहर अड्डू में सड़कों के निर्माण के समझौते पर भी हस्ताक्षर हुए. आधारभूत ढांचे के विकास की आठ परियोजनाओं में से यह पहला समझौता था, दोनों देशों के संयुक्त बयान में इकोनोमिक जोन विकसित करने पर भी सहमति जताई गई. भारतीय विदेश मंत्री ने शनिवार को मालदीव को कोविड से बचाव की एक लाख अतिरिक्त खुराक भी उपहार स्वरूप दी थीं, इस पर उनके मालदीवीय समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने आभार जताया था…. तो आज बात इन्ही मुद्दों की.
https://www.youtube.com/watch?v=6hM6tmh_NTg