News & Events
कोरोना काल – महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़े अपराध | Curbing Violence Against Women
- March 17, 2021
- Posted by: Maya
- Category: Editorial RSTV/Videos

कोरोना काल – महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़े अपराध | Curbing Violence Against Women
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात कोरोना काल : महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़े अपराध की. गृह मामलों की विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समिति ने ‘महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अत्याचार और अपराधों’ से संबंधित रिपोर्ट पेश की है। समिति का कहना है कि पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान घरेलू हिंसा और महिलाओं और बच्चों की तस्करी के मामलों में अचानक तेजी आई। रिपोर्ट में कहा गया कि महिला प्रवासी मजदूर और उनके बच्चे लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में तस्करी का शिकार और लापता हुए। ये सब मुख्य रूप से आर्थिक गतिविधियों में रुकावट, लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम और परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने की वजह से हुआ। रिपोर्ट में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी के पीछे के कारणों की विस्तार से जांच की गई है और पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने की जांच करने के लिए डिकॉय तैनात करने की सिफारिश की है. समिति ने यह पाया है कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के मामले पुलिस स्टेशन में समय से रजिस्टर नहीं हो रहे हैं. समिति ने राजस्थान पुलिस की ओर से डिकॉय ऑपरेशन करने की पहल की सराहना की है जिसमें यह चेक किया जाएगा कि पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज की जा रही है या नहीं। समिति ने कहा कि इस तरह के डिकॉय ऑपरेशन पूरे देश में किए जाने चाहिए. यह जमीनी स्तर के पुलिस अधिकारियों के बीच सतर्कता पैदा करेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा FIR दर्ज होंगी. पैनल ने कहा कि पुलिस को एफआईआर शीट में FIR देरी के कारणों को भी लिखना होगा. देश देशांतर में आज चर्चा कोरोना काल में महिलाओं और बच्चों को खिलाफ बढ़े अपराध, कारण, निवारण, उपाय और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे.