News & Events
ऑक्सीजन आपूर्ति : राज्यों को केंद्र का दिशानिर्देश | Center Guidelines to States
- April 24, 2021
- Posted by: Maya
- Category: Editorial RSTV/Videos

ऑक्सीजन आपूर्ति : राज्यों को केंद्र का दिशानिर्देश | Center Guidelines to States
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात ऑक्सीजन आपूर्ति : राज्यों को केंद्र का दिशानिर्देश की. पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 3.14 लाख नए मामले सामने आए. ये पूरी दुनिया में अबतक एक दिन में दर्ज होने वाले नये केसेस का सबसे बड़ा आंकड़ा है. महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की मांग बढ़ने से देश के तमाम अस्पताल ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे है. इस बीच केन्द्र सरकार ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर कई बड़े फैसले लिये हैं और कहा है कि राज्यों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाये. ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों को अंतर-राज्य आवाजाही की अनुमति दी जाए, इसके अलावा ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरर्स पर भी किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी. ऑक्सीजन सप्लायर्स पर सप्लाई करने की कोई लिमिट नहीं होगी, लेकिन इसके साथ ही ये सुनिश्चित करना जरूरी होगा कि ऑक्सीजन की सप्लाई सिर्फ हॉस्पिटलों में की जाएगी. आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के फैलने से पहले भारत में प्रतिदिन 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन महामारी के दौरान 2020 में इसकी मांग चार गुना बढ़ कर प्रतिदिन 2800 टन पर पहुंच गई, वहीं मौजूदा वक्त में देश में प्रतिदिन 5,000 टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है……. तो बात इन्हीं मुद्दों की.
https://www.youtube.com/watch?v=bLICePgDRiE&list=PLA35FD0BB4504FE6E&index=1