News & Events
कोरोना महामारी : नियंत्रण और प्रबंधन | Corona Pandemic: Control & Management
- April 28, 2021
- Posted by: Maya
- Category: Editorial RSTV/Videos

राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात कोरोना महामारी : नियंत्रण और प्रबंधन की. देश में कोरोना का कहर जारी है, संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3 लाख 23 हजार से ज्यादा केसेस सामने आये हैं. महामारी से 2,771 की जान गई है, वहीं एक अच्छी बात ये भी है कि 2 लाख 51 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुये हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने जनता से ये अपील की है कि वो महामारी से लड़ाई में एक दूसरे का साथ दे, कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें, बेवजह की अफवाहों से दूर रहें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाये. सरकार ने लोगों को आश्वस्त किया है कि चिकित्सीय ऑक्सीजन की सप्लाई संबंधी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है, मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाया है. गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि मौजूदा वक्त में हमारी ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 7259 टन है और 24 अप्रैल को 9103 टन ऑक्सीजन का उत्पादन हुआ है. सरकार ने कोविड -19 के प्रबंधन से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए छह अधिकार प्राप्त समूह बनाए हैं। अधिकार प्राप्त समूह-3, को कोविड -19 के खिलाफ गतिविधियों के लिए निजी क्षेत्र, गैर-सरकारी संगठनों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ समन्वय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. देश देशांतर में आज हम अपने खास मेहमानों से समझेंगे कि कंटेनमेंट जोन से लेकर क्लिनिकल मैनेजमेंट की महामारी के दौरान कितनी बड़ी भूमिका है, इसके साथ ही समझेंगे कि कोरोना को हराने के लिए जनभागीदारी या सामुदायिक सहभागिता कितनी जरूरी है, कोरोना महामारी: नियंत्रण और प्रबंधन को लेकर सरकार क्या कदम उठा रही है और महामारी के इस दौर में आपकी और हमारी क्या जिम्मेदारी है.