News & Events
कोविड टीकाकरण – चुनौतियां और | Covid Vaccination – Challenges & Measures
- May 12, 2021
- Posted by: Maya
- Category: Editorial RSTV/Videos

कोविड टीकाकरण – चुनौतियां और | Covid Vaccination – Challenges & Measures
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात कोविड टीकाकरण : चुनौतियां और उपाय की। देश में इस वक्त कोरोना की चुनौती के खिलाफ टीकाकरण अभियान चल रहा है। टीकाकरण से ही हम इस महामारी पर काफी हद तक काबू पा सकेंगे। आमतौर पर वैक्सीन का विकास एक लंबी प्रक्रिया है, जिसमें सफलता सीमित है. एक नया टीका विकसित करने में औसतन कुछ 10 साल लगते हैं, जबकि अन्य में अधिक समय लगता है. प्री-क्लीनिकल और क्लीनिकल ट्रायल्स के विभिन्न चरणों में प्रवेश करने वाले सभी में से 10% से कम वैक्सीन सफल होती हैं. इसके बाद भी अलग-अलग कोविड-19 वैक्सीन के विकास में दुनिया में अभूतपूर्व बढ़त देखी. वायरस के पहली बार मिलने के बाद एक साल से भी कम समय में पहली कोविड-19 वैक्सीन मिल गई थी. भारत में दो वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है। दुनिया भर में अब मई 2021 की शुरुआत तक दर्जनों वैक्सीन का इस्तेमाल जारी है. वैक्सीन उत्पादन में नए प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जाना इनकी सफलता का एक बड़ा कारण है लेकिन वैक्सीनेशन अभियान को चुनौतिया भी कई है। खासकर भारत में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के सामने आपूर्ति, वितरण और उसकी कीमतों के निर्धारण की बड़ी चुनौतियां सामने है।