News & Events
कोविड-19 और ब्लैक फंगस | Covid-19 & Black Fungus
- May 17, 2021
- Posted by: Maya
- Category: Editorial RSTV/Videos

कोविड-19 और ब्लैक फंगस | Covid-19 & Black Fungus
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात कोविड-19 और ब्लैक फंगस की। कोरोना महामारी से निपटने के बीच तमाम चुनौतियों से हमें दो चार होना पड़ रहा है। एक तरफ जहां कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का इलाज किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों को संक्रमण से रिकवर होने के बाद म्यूकरमाइकोसिस नाम की बीमारी हो रही है। म्यूकरमाइकोसिस नाम की इस बीमारी को आम भाषा में ब्लैक फंगस कहा जाता है।देश के कई राज्यों में कोरोना से रिकवर लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे हैं। मुख्यतौर पर महाराष्ट्र में कई मरीजों में देखे गए हैं। ब्लैक फंगस के कारण कुछ लोगों को अपनी आंखों के साथ-साथ जान भी गंवानी पड़ी है। देश देशांतर में आज हम कोविड 19 और ब्लैक फंगस की बात करेंगे जानेंगे क्या है ब्लैक फंगस.. इसका खतरा.. लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय ।