News & Events
कोविड-19 – अनाथ हुए बच्चों के पुनर्वास दिशा निर्देश | Covid-19: Rehabilitation Guide
- May 19, 2021
- Posted by: Maya
- Category: Editorial RSTV/Videos

कोविड-19 – अनाथ हुए बच्चों के पुनर्वास दिशा निर्देश | Covid-19: Rehabilitation Guide
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात कोविड-19 : अनाथ हुए बच्चों के पुनर्वास दिशा निर्देश की। कोरोना महामारी से जूझते हुए कई लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को गंवाया है। कई परिवार ऐसे है जिनके बच्चों के सिर से मां बाप का साया उठ गया। ऐसे में, ऐसे बच्चों की देखरेख और उनकी आर्थिक सहायता को लेकर बड़ी चिंता का विषय सामने आया है। इसी को देखते हुए सरकार ने अब CARA (Central Adoption Resource Authority) के जरिये एडॉप्शन की पूरी गाइडलाइन कर दी है।सरकार ने सभी राज्यों से संपर्क करके कोविड की वजह से अपने मां-बाप को खोने वाले बच्चों को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत संरक्षण देना..सुनिश्चित करने के लिए कहा है। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने राज्यों से अपील की है कि वो बाल कल्याण समितियों को जरूरतमंद बच्चों के बारे में लगातार पता करते रहने के काम में लगाएं। माता-पिता दोनों को खोने वाले किसी भी बच्चे की जानकारी चाइल्ड लाइन (1098) के साथ साझा की जा सकती है।जो लोग अनाथ बच्चों को गोद लेना चाहते हैं, वे सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी से संपर्क कर सकते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे मैसेज फैलाए जा रहे हैं, जिनमें लोगों ने कोविड के कारण अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को गोद लेने की पेशकश की गई है। जिसमें तस्करी जैसे दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए मंत्रालय ने लोगों को सोशल मीडिया के जरिए ऐसे मैसेज को बढ़ावा देने से बचने की सलाह दी है। देश देशांतर में आज हम कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों की समस्या की गंभीरता और उन्हें पारिवारिक माहौल दिए जाने के लिए गोद लेने की जरूरत और प्रक्रिया पर बात करेंगे।