News & Events
कोविड टीकाकरण – नई सिफारिशें मंजूर | New recommendations for Vaccine administration
- May 21, 2021
- Posted by: Maya
- Category: Editorial RSTV/Videos

कोविड टीकाकरण – नई सिफारिशें मंजूर | New recommendations for Vaccine administration
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात कोविड टीकाकरण : नई सिफारिशें मंजूर की। सरकार ने कोरोना टीकाकरण पर एक नई व्यवस्था तय की है। ये नई व्यव्स्था या कहें सिफारिशें कोविड-19 के बदलते हालात और उभरते वैश्विक वैज्ञानिक प्रमाण और अनुभव पर आधारित हैं। National Expert Group on Vaccine Administration for covid 19 यानि वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने वैक्सीनेशन को लेकर ये नई सिफारिशों की थी जिन्हें स्वीकार कर लिया गया है और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि नई सिफारिशों के अनुसार, बीमारी से उबरने के बाद COVID19 टीकाकरण को 3 महीने के लिए टाल दिया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पहली खुराक के बाद संक्रमित होने पर, दूसरी खुराक को COVID19 से क्लिनिकल रिकवरी के बाद 3 महीने के लिए टाल दिया जाएगा। अस्पताल में भर्ती या आईसीयू देखभाल की आवश्यकता वाले किसी अन्य गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को भी टीका लगने से पहले 4-8 सप्ताह तक इंतजार करना होगा। कोई भी व्यक्ति वैक्सीन प्राप्त करने के 14 दिनों के बाद या COVID से पीड़ित होने पर RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद रक्तदान कर सकता है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी इसमें सिफारिशे शामिल है। आज देश देशांतर में हम जानेंगे कि वैक्सीनेशन को लेकर नए दिशानिर्देश क्या है।