News & Events
मोदी सरकार – सात साल का सफर | 7 Years of Modi Govt
- June 1, 2021
- Posted by: Maya
- Category: Editorial RSTV/Videos

राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश-देशांतर के आज के अंक में बात मोदी सरकार : सात साल का सफर की. 26 मई 2014 को देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने शपथ ली थी, उसके बाद 30 मई 2019 को एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री के रूप देश की बागडोर अपने हाथ में ली. 30 मई 2021 को मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो गये. इसी के साथ वो देश के चौथे ऐसे प्रधानमंत्री बन गये जिन्होंने 7 साल का आंकड़ा पार किया और देश के पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गये जिन्होंने लगातार 7 साल देश का नेतृत्व किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैसे रहे ये 7 साल….?, इन 7 सालों में देश ने किन मील के पत्थरों को पार किया, अच्छे दिन के नारे से आत्मनिर्भर भारत तक के सफर को प्रधानमंत्री ने कैसे पूरा किया, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ देश ने इन 7 सालों में क्या अहम उपलब्धियां हासिल की, अपनी कार्यशैली अपनी वाकपटुता, अपनी दूर दृष्टि, अपने कठोर लेकिन अहम निर्णयों से, देश को नई दिशा, नई गति, नया आत्मविश्वास देने वाले प्रधानमंत्री ने कैसे वैश्विक पटल पर भारत का रुतबा बढ़ाया. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संकल्प से संघर्ष की 7 सालों की ये पूरी दास्तां कैसी रही.. इस दौरान कैसे विपरीत परिस्थितियों में चुनौतियों को भी अवसरों में बदला गया, आगे किन मोर्चे पर सरकार को कमर कसनी है, चुनौतियों का कितना बड़ा पहाड़ अभी भी सामने खड़ा है जिससे मौजूदा सरकार को पार पाना होगा….इन तमाम पहलुओं पर करेंगे.