News & Events
केंद्रीय बजट : करदाताओं के लिए राहत
- February 6, 2023
- Posted by: Maya
- Category: Editorial RSTV/Videos

संसद टीवी के ख़ास कार्यक्रम ‘आवाज देश की’ में आज बात केंद्रीय बजट की, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में लगभग हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की है, वेतनभोगियों बुजुर्गों और महिलाओं के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया, पिछले 9 साल से टैक्स स्लैब में बदलाव का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आई है, अब 7 लाख रुपये तक सालाना कमाने वाले व्यक्ति को कर नहीं देना होगा, इससे नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत मिली है. बजट 2023-24 पेश हो चुका है और इस बजट ने सैलरी क्लास को खुश कर दिया, वजह है पर्सनल इनकम टैक्स का रेट बदला जाना, नया टैक्स सिस्टम चुनने वालों के लिए रिबेट की लिमिट 7 लाख रुपए कर दी गई है, जो पहले रिबेट की लिमिट 5 लाख रुपए तक थी, नए टैक्स सिस्टम में 50,000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल कर लिया गया है, यानी 7.5 लाख रुपए तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, अगर आपकी कमाई सैलरी से नहीं होती है तो स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा नहीं मिलेगा, अगर इनकम 7 लाख रुपए से एक रुपया भी ज्यादा हुई तो टैक्स चुकाना होगा, देश में 90% से ज्यादा करदाता 7 लाख रु. से कम आय वाले हैं, देश में 7 लाख रु. से कम आय वालों की संख्या साढ़े 7 करोड़ से ज्यादा है, इससे मिलने वाला टैक्स कुल जमा टैक्स का 3% से कम है, नागरिकों के पास पुरानी कर व्यवस्था का लाभ उठाने का विकल्प होगा…तो बात इन्हीं सब मुद्दों की।