News & Events
आज हम बात करेंगे पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के जनादेश की। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा नगालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनाव का नतीजा लगभग आ चुका है। नागालैंड में बीजेपी और उसके गठबंधन दल एनडीपीपी ने बहुमत हासिल कर लिया है। नगालैंड में तो त्रिपुरा में भी भाजपा लगातार दूसरी बार सरकार बनने जा रही है। त्रिपुरा ऐसा राज्य है जहां बीजेपी ने असम जैसा कमाल किया है। लगातार दूसरी बार त्रिपुरा में कमल खिला है। मेघालय में बीजेपी का प्रदर्शन हालांकि उम्मीद के मुताबिक नहीं दिखा। मेघालय में सत्ताधारी नेशनल पीपुल्स पार्टी यानी एनपीपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। दूसरे नंबर पर यूडीपी है। मेघालय के सीएम कॉनरेड संगमा और असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा की अच्छी खासी दोस्ती है। यह माना जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा और उसकी गठबंधन सरकारों का काम। केंद्र सरकार की योजनाओं का असर भाजपा की सफलता का प्रमुख कारण रहे तो वहीं असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा की रणनीति भी एक कारण रही है। लेकिन पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में कांग्रेस की हार के क्या कारण रहे हैं। त्रिपुरा में वामदल और कांग्रेस मिलकर चुनाव लडे पर भाजपा को नहीं रोक पाए।