News & Events
Mudda Aapka :Budget Session – Part 2
- March 14, 2023
- Posted by: Maya
- Category: Editorial RSTV/Videos

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज 13 मार्च 2023 से शुरू हो गया है। बजट सत्र का दूसरा चरण 6 अप्रैल 2023 तक चलेगा और इस दौरान 17 बैठकें होंगी। सरकार की कार्यसूची में वित्त विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की तैयारी है। कामकाज के लिहाज से बजट सत्र का दूसरा चरण काफी अहम माना जा रहा है। रेलवे, पंचायती राज, पर्यटन, संस्कृति और स्वास्थ्य समेत विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। बजट सत्र के दूसरे भाग के पहले दिन लंदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान को लेकर माफी की मांग और दूसरी तरफ जांच एजेंसियों की भ्रष्टाचार के मुद्दे पर छापेमारी को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में उठा जिससे कार्यवाही में व्यवधान हुआ। सत्ता पक्ष ने विदेश में दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों का मुद्दा उठाया। लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने और राज्यसभा में पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर देश को बदनाम किया है। उन्हें देश से माफी मांगना चाहिए।