Career Pathway

+91-98052 91450

info@thecareerspath.com

Digital Intelligence Unit | ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम | Tackling Digital Frauds

Digital Intelligence Unit | ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम | Tackling Digital Frauds

राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात डिजिटल इंटेलिजेंस : ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम की. देश में लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार ने डिजिटल तरीकों से बढ़ते कारोबार व लेन देन के बीच आए दिन होने वाली धोखाधड़ी व अनचाही कॉल की रोकथाम के लिए डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट (Digital Intelligence Unit) के गठन का निर्णय लिया है. टेलीकॉम मंत्री रवि शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है. सरकार इसके लिए जल्दी ही टेलीकॉम कंपनियों और टेलीमार्केटर के साथ भी बैठक करेगी. फ्रॉड मैनेजमेंट और कंजूमर प्रोटेक्शन के लिए भी पोर्टल बनाया जाएगा. जिनके माध्यम से ग्राहक टेलीकॉम कंपनियों को अनचाहे कॉल, एसएमएस और वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत कर सकेंगे. इसके तहत ग्राहकों को अनचाहे कॉमर्शियल कॉल या एसएमएस भेजने वाली कंपनियों पर जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है. बनाई जा रही यूनिट तय समय में वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को निपटाने का काम करेगी. मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वित्तीय धोखाधड़ी के लिए दूरसंचार साधनों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. इनके जरिए आम आदमी की गाढ़ी कमाई को हड़पा जा रहा है. उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे गलत कामों को रोकने के लिए कठोर दंडनीय कार्रवाई की जाए. TRAI की कोशिशों के बावजूद भी अनचाही कॉल्स नहीं रुकी है. ग्राहकों द्वारा डु नॉट डिस्टर्ब (डीएनडी) में रजिस्ट्रेशन करा दिए जाने के बावजूद उसी नंबर से लगातार कॉमर्शियल कॉल और एसएमएस आते रहते हैं…. तो आज बात इन्ही मुद्दों की.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top