Measures to fight Covid surge/ कोविड से लड़ाई : चुनौतियां और नये कदम
हालात चिंताजनक है। अब हर दिन संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या दो लाख को पार कर चुकी है। पिछले 24 घंटों में भारत में रिकॉर्ड 2 लाख 17 हजार 353 मामले आए है। 1185 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। राहत की बात ये है कि 24 घंटे में 1 लाख 18 हजार लोग ठीक हुए है। इस वक्त देश में 15 लाख उनसठ हजार से ज्यादा सक्रिय मामले यानि एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों में करीब 80 फीसदी केस 10 राज्यों से हैं। और कोरोना से हुई मौत के 80 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ 10 राज्यों में है. दस राज्यों.. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और पश्चिम बंगाल राज्यों से 79 प्रतिशत से अधिक नए सक्रिय मामले इन्हीं दस राज्यों से हैं। जिस तेज रफ्तार से कोरोना के संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मौजूदा रिसोर्सेज की उपलब्धता सुनिश्चित करना एक चुनौती बड़ी हो गई है। सरकार ने भरोसा दिया है कि जरूरी सुविधाएं और इंताजामात किए जा रहे है। जरूरी दवाओं.. वैक्सीन… स्वास्थ्यकर्मी.. बेड… ऑक्सीजन… वेंटिलेटर की कमी न हो इसे लेकर केंद्र औऱ राज्य स्तर पर कदम उठाए जा रहे है। लगातार गंभीर होते हालात पर अगर समय रहते काबू पा लिया गया तो स्थिति और ज्यादा भयावह होने से बच सकती है