Kashmir Files आज एक तरह से राष्ट्रीय भावना का रूप ले चुकी है। क्या है कश्मीरी पंडितों का मुद्दा। फिल्म के अलग अलग पहलुओं को लेकर हमसे बात की फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म में अहम रोल निभाने वाली पल्लवी जोशी ने। कार्यक्रम में बात कश्मीरी पंडितो के दर्द और उस पर हुई सियासत की भी।