V5 समूह में भारत | India’s Entry in V5 Club
राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम देश देशांतर के इस अंक में आज बात V5 समूह में भारत की. किस तरीके से कोरोना वैक्सीन के शुरुआत के साथ भारत दुनिया के उन पांच गिने चुने देशों में शामिल हो गया जिन्होंने अपने देश में कोरोना वैक्सीन तैयार की और उसका सफल प्रयोग शुरू किया हैं. यूएस, यूके, रूस, चीन और इंडिया, इन पांच देशों ने अपने यहां होम मेड कोरोना वायरस का टीका तैयार कर लिया हैं. कोरोना महामारी के बीच भारत में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की आज शुरुआत हो गई है. इस अभियान के साथ भारत दुनिया को वैक्सीन के नज़रिये से और क्या कुछ देने वाला है, ख़ासकर उन देशों में जो गरीब है जिन्हें “थर्ड वर्ल्ड कन्ट्रीज” कहा जाता हैं. ऐसे में, दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभाव को किस तरह से देखते है…. तो आज बात इन्हीं मुद्दों की.
https://www.youtube.com/watch?v=XUcqrwq3P6o&list=PLA35FD0BB4504FE6E&index=1